ASANSOL-BURNPUR

कोरोना से बचाव के लिए एसएस आहलूवालिया ने दिए 1.60 करोड़

इंद्र भूषण झा, बंगाल मिरर दुर्गापुर। कोरोना वायरस संक्रमण रोकने केेेे राहत काार्य के  लिए दुर्गापुर -बर्दवान के सांसद सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया ने अपने सांसद निधि से डेढ़ करोड़ रुपए की राशि का आवंटन किया है । सांसद आहलूवालिया ने बताया कि 1 करोड़  रुपए पूर्व वर्द्धमान के लिए तथा ₹50 लाख रुपए पश्चिम बर्दवान के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के लिए है, इसके अलावा 10 लाख रुपए बर्दवान सुधार गृह के लिए आवंटित किए हैं ।

सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया ने कहा कि सभी नागरिक संयम बरतें और धैर्य के साथ घरों में ही रहे संकट की इस घड़ी में प्रशासन की ओर से दिए जा रहे हैं, निर्देशों का सख्ती से पालन करें । देश के 130 करोड़ नागरिकों के ऊपर यह खतरा है ।आज पूरी दुनिया में करो ना कर पा रही है अगर इससे बचना है तो सामाजिक दूरी बनाए रखना होगा। इससे  ही रोका जा सकता है।

riju advt