हनुमान चालीसा संघ द्वारा ₹26 किलो चावल एवं ₹28 किलो आटा की बिक्री
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज -केरोनो वायरस के प्रभाव को रोकथाम के लिए पूरे देश भर में चल रहे लॉक डाउन के तहत लोगों के सुविधा के लिए रानीगंज के श्री हनुमान चालीसा संघ द्वारा एन एस बी रोड दमकल के समीप एक स्टॉल लगाई गई है, जिसमें ₹26 किलो चावल एवं ₹28 किलो आटा बिक्री की जा रही है।
हनुमान चालीसा संघ के प्रमुख ओमप्रकाश बाजोरिया ने बताया कि देशभर में हुए लॉक डाउन को देखते हुए हनुमान चालीसा संघ प्रत्येक दिन संध्या 4 बजे से यह स्टॉल लगाई है ,जिसमें ₹26 किलो चावल ₹28 किलो आटा बिक्री जा रही है। उन्होंने बताया कि बाजार में कुछ दुकानदारों द्वारा काला बाजार की बात की जा रही है इस बात को ध्यान में रखते हुए इस तरह के स्टॉल लगाई गई है ,हालांकि स्टॉल लगाए जाने के दौरान हनुमान चालीसा संघ के सदस्य सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं ,जिसको लेकर भी प्रश्नवाचक चिन्ह बन रही है