मंत्री ने जिला अस्पताल का दौरा कर ली जानकारी
बंगाल मिरर, आसनसोल: कोरोनावायरस संक्रमण रोकने के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में क्या तैयारी है इसके लिए राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक ने जिला अस्पताल का दौरा किया और अस्पताल अधीक्षक तथा अन्य चिकित्सकों से बातचीत कर पूरे इंतजाम की जानकारी ली उन्होंने चिकित्सकों से पूछा कि उन्हें किसी तरह की समस्या आ रही है
तो उसकी भी जानकारी दें गौरतलब की कोरोनावायरस से निपटने के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के ऊपर आइसोलेशन वार्ड एवं करंट टाइम सेंटर बनाया गया है स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद महिला एवं पुरुष के लिए लेवल 1 लेवल 2 आइसोलेशन वार्ड अलग अलग किया गया है मंत्रियों निरीक्षण के बाद कहा कि स्वास्थ विभाग के निर्देश के अनुसार जिला अस्पताल में कोरोनावायरस से निपटने के इंतजाम किए जाने चाहिए वह सब किए गए हैं अस्पताल अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर सब कुछ किया गया है मंत्री ने स्थिति की समीक्षा की उन्हें सारी जानकारी दे दी गई है