ASANSOL-BURNPUR

उत्तर विधानसभा में मदद को तरस रहे लोग फर्जी, आश्वासन से बढ़ रहा आक्रोश

बंगाल मिरर, आसनसोलः आसनसोल उत्तर विधानसभा के गरीब परिवारों को लॉक डाउन के 5 दिन बीतने के बाद भी विधायक या जिला प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है जिसके कारण गरीब परिवार एक और भूख से तड़प रहे हैं वहीं उनमें आक्रोश भी देखा जा रहा है आसनसोल उत्तर के विधायक सर आज के मंत्री के फेसबुक के आधिकारिक पेज पर संदेश दिया गया है कि सहायता सामग्री पार्षदों को दे दी गई है जबकि वास्तव में पार्षदों को कुछ मिला ही नहीं है पार्षद गुलाम सरवर हाजी नसीम अंसारी आदि का कहना है कि उनके पास किसी तरह की कोई सामग्री नहीं दी गई है और सोशल मीडिया पर इस तरह का संदेश देकर जनता को गुमराह किया जा रहा है जिससे जनता में आक्रोश बढ़ रहा है एक नंबर भी दिया गया है जिस पर कॉल करने पर का भी तरह का रिस्पांस भी नहीं मिल रहा उल्टे कहा जा रहा है कि पार्षदों को सहायता दी गई है जबकि पार्षद के पास कुछ भेजा ही नहीं गया है

तो पातर कहां से मदद करेंगे पार्षदों को सिर्फ नगर निगम की ओर से चावल दिया था जिससे गरीबों को बांटा जा रहा है। लोगों का कहना है कि 5 दिन बीतने के बाद भी कोई उनकी सुध लेने वाला नहीं है विशेषकर हिंदी भारती एवं मुस्लिम बहुल इलाकों में जहां वोट के समय नेता बार बार चक्कर लगाने के लिए आते हैं अभी जब लोगों को उनकी जरूरत है तो कोई उनकी खबर लेने तक नहीं आ रहा है

Leave a Reply