पार्षद प्रेमनाथ साव के नेतृत्व में कर्म योद्धाओं को किया गया सम्मानित
बंगाल मिरर, कुल्टी: आसनसोल नगर निगम के ७० नंबर वार्ड के पार्षद प्रेम नाथ साव जी के द्वारा केन्दुआ बाज़ार में वार्ड अध्यक्ष रंजीत राय के नेतृत्व में, सफाई कर्मचारियो को सम्मानित किया गया |
जिनके सहयोगी पारश साव,देव नाथ यादव, सतेन परसाद,राम प्रवेश यादव, संजय साव, और संतोष ,अमित ठाकुर सभी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे!