लॉक डाउन के वक्त में रानीगंज वासियों को घर बैठे विभिन्न तरह की जैविक हरी सब्जियां एवं फल पहुंचा रहे हैं पुरुलिया के शाकंभरी कारखाना के मालिक
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह,रानीगंज ÷ *
रानीगंज वासियों ने पुरुलिया के श्री अग्रवाल के प्रति काफी आभार प्रकट किया है l रानीगंज पी एन मालिया रोड के अजीत क्याल ,महेश तोदी, विकास सतनालिका, संदीप तो दी गुल्लू, सहित कई लोगों ने बताया कि लॉक डाउन के समय में विभिन्न सामाजिक संस्थाएं एवं लोग कई प्रकार की सेवा कर रहे हैं जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाना एवं कई तरह की सेवा का कार्य चल रहा है घर घर बेहतर क्वालिटी की सब्जी एवं फल काफी कम मूल्य में पहुंचाना या बहुत बड़ी मानवता का कार्य एवं समाज सेवा का कार्य है इसके जितनी भी सराहना की जाए कम है , इस कार्य में राजेश बोगी एक उनके सहयोगियों का काफी सहयोग है इस तरह की सेवा कार्य से पूरे रानीगंज निवासी राजेश बोगी एवं उनके सहयोगियों की काफी प्रशंसा कर रहे हैं
कई लोगों ने बतलाया कि जिस तरह पुलिस एवं चिकित्सकों को सेवा के लिए उन्हें फूल मालाएं पहनाई जा रही है इसी तरह जैविक खाद के द्वारा तैयार की गई हरी सब्जियां एवं फल पहुंचाने वाले कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा l रानीगंज के कई लोगों ने बताया कि रानीगंज के सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंस का पालन ठीक से नहीं हो रहा है इसलिए काफी लोग भय के मारे सब्जी खरीदने बाजार नहीं जाते हैं ऐसे वक्त में घर बैठे अच्छी क्वालिटी की हरी सब्जियां एवं एवं फल उपलब्ध होना रानीगंज वासियों के ऊपर काफी काफी कृपा है l