KULTI-BARAKAR

एनडी राष्ट्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों को बताया गया स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का महत्व बताया

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- मंगलवार सीतारामपुर एन.डी राष्ट्रीय विद्यालय परिषद में विद्यालय के प्रभारी गिरीश सिंह के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं के बीच स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अवर्णश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां विद्यालय के प्रभारी गिरीश सिंह ने कहा कि कक्षा 10वीं 11वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं को हमारी विद्यालय में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जरूरत तथा उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया।

हमने सभी छात्र छात्राओं को कहा कि किसी भी मजबूरी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़े, आपकी पढ़ाई के लिए पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा स्टूडेंट कार्ड जैसा नई स्कीम आई है जिससे आप शिक्षा के क्षेत्र में अपना जीवन बना सकते हैं। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड होने से शिक्षा के लिए आप किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे। वही विद्यालय परिषद में लगभग सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply