मंत्री पूर्णेन्दु बसु के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, महानगरः पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री माननीय ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा से रविवार को गोपालपुर विधानसभा के विधायक एवं राज्य के मंत्री श्री पूर्णेन्दु बसु के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग की सहयोगिता से राज्य सरकारी नियमों के तहत स्वेच्छा रक्तदान शिविर का कर्म सूची का पालन किया गया।
जहां कुल इलाके के 30 लोगों ने रक्तदान किया। एवं इस संकट की घड़ी में यह कार्य काफी प्रशंसनीय है।माननीय मुख्यमंत्री, माननीय मंत्री पूर्णेन्दु बसु, स्वास्थ्य विभाग, आईबीआरएडी एवं रक्त दाताओं को इलाके के समस्त स्थानीय लोगों द्वारा काफी धन्यवाद दिया गया। सांसद दोला सेन की मुख्य भूमिका कार्यक्रम में थे