ASANSOL-BURNPUR

कर्म योद्धा के भूमिका निभा रहे रॉयल केयर अस्पताल के कर्मी

बंगाल मिरर,दलजीत सिंह, रानीगंज   ÷  *लोगों को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए 24 घंटे प्रयासरत है रानीगंज पंजाबी मोर के रॉयल केयर अस्पताल के सभी कर्मी*      कोरोनावायरस जैसी खतरनाक बीमारी फैलने से रानीगंज कोयलांचल एवं आसपास के अस्पतालों में चिकित्सक की संख्या में काफी कमी है   l

 नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं लिया जा रहा है चिकित्सक भी काफी डरे हुए हैं रानीगंज के अस्पतालों में कुछ डॉक्टर अपने केवल पुराने मरीजों को ही देख रहे हैं , ऐसे गंभीर समय में रानीगंज के पंजाबी मोड़ रॉयल केयर  अस्पताल में जटिल से जटिल अवस्था मैं भी आए रोगियों को उपचार किया जा रहा है आपातकालीन चिकित्सा सेवा उपलब्ध है   l आसनसोल के महकमा शासक एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने भी इस अस्पताल के प्रबंधक के प्रति आभार प्रकट किया है अस्पताल के सीईओ  डॉ सुमंतो  चटर्जी   ऐसे वक्त में विभिन्न रोगों से ग्रस्त आए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए प्रयासरत है अस्पताल की पूरी टीम लोगों के उपचार में जुटी हुई है  l     रानीगंज पुलिस प्रशासन ने भी रॉयल केयर अस्पताल के द्वारा 24 घंटे आपातकालीन चिकित्सा सेवा देने के लिए अस्पताल प्रबंधक के प्रति आभार प्रकट किया है l   बहुत से लोगों का कहना है कि इस अस्पताल के सभी चिकित्सक नर्स एवं सीईओ के प्रति हम आभार प्रकट करते हैं ऐसे वक्त में लोगों को चिकित्सा सेवा देने के लिए इस अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं नर्स अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं कुछ सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बताया कि हमें अस्पताल के कर्मियों का मनोबल बढ़ाने की जरूरत है आने वाले दिनों में उन्हें सम्मानित किया जाएगा l

Leave a Reply