एमआर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन 2200 सफाई कर्मियों को दे रहा अनाज
बंगाल मिरर, आसनसोलःलॉकडाउन में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे, आसनसोल नगरनिगम के सफाई कर्मियों के लिए वेस्ट बंगाल एमआर डिस्ट्रिब्यूटर्स एसोसिएशन की ओर से चावल वितरण की शुरूआत बुधवार को निगम मुख्यालय में की गयी। कुल 2200 कर्मियों को एसोसिएशन द्वारा 10-10 किलो चावल दिया जायेगा।
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आय़ुक्त सुकेश कुमार जैन, पश्चिम बर्द्धमान के जिला शासक पूर्णेंदु कुमार माजी, आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी, नगर आयुक्त सह एडीएम खुर्शीद अली कादरी, डीसी(सेंट्रल) सायक दास ने सफाई कर्मियों को चावल प्रदान कर इसकी शुरूआत की।
मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान नगरनिगम के सैनिटेशन विभाग के कर्मचारी लगातार सेवा में जुटे है। वह लोग कर्मयोद्धा की तरह अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
इसलिए सामाजिक सुरक्षा के लिए उन्हें यह चावल दिया जा रहा है। इस मौके पर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल एवं संदीप खेतान मौजूद थे।