कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन ने की विभिन्न धर्मगुरुओं संग बैठक
बंगाल मिरर, आसनसोल । लॉकडाउन का सख्ती से पालन कर कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने तथा अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न धर्मगुुरुओं की भागीदारी को लेकर आसनसोल नगरनिगम के मुखोमखी सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों और धर्मगुरुओं के बीच बैठक हुयी। इस दौरान जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो इसके लिए विभिन्न धर्मगुरुओं से अपील किया कि वह लोग अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने का प्रयास करें। इसके साथ ही लोगों को समझायें कि वह लोग किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।
इस दौरान पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन, डीएम पूर्णेंदु कुमार माजी, मेयर जितेन्द्र तिवारी, नगर आयुक्त सह एडीएम खुर्शीद अली कादरी, डीसीपी सायक दास, महावीर स्थान के अरुण शर्मा, मौलाना इमदादुल्लाह, आसनसोल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह भरारा, नियामतपुर के गुरविंदर सिंह, कुल्टी के फादर जे पीटर आदि मौजूद थे।