समाजसेवी परमेश्वर यादव ने जरूरतमंद 500 लोगों को अनाज की सामग्री प्रदान की
बंगाल मिरर,दलजीत सिंह रानीगंजः रानीगंज रामबागान क्षेत्र के समाजसेवी परमेश्वर यादव ने जरूरतमंद 500 लोगों को अनाज की सामग्री प्रदान की बुधवार की सुबह राम बागान क्षेत्र में समाजसेवी परमेश्वर यादव एवं उनके परिवार वालों की तरफ से 500 जरूरतमंदों को 1 महीने की अनाज प्रदान किया गया श्री यादव ने बताया कि आपदा के इस संकट की घड़ी में सबसे पहला कार्य जिसे अनाज उपलब्ध नहीं हो रहा है
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
उसके लिए अनाज उपलब्ध करवाना है बस्ती इलाके के रहने वाले लोगों के जीवन में सबसे बड़ी समस्या अनाज की है उन्हें दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करवाना हमारा नैतिक कर्तव्य है इलाके के लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि इस तरह के कार्य मैं योगदान दें l उन्होंने कहा कि लगातार लोगों को राशन की सामग्री प्रदान की जाती रहेगी लॉक डाउन के वक्त दैनिक मजदूर का कार्य करने वाले लोगों के लिए भोजन उपलब्ध करवाना हमारा मुख्य उद्देश्य है सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जा रहा है इस तरह का कारण सभी लोगों को अपने अपने क्षेत्र से करना चाहिए l