ASANSOL-BURNPUR

रूपनारायणपुर के विभिन्न क्षेत्रों में बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय राशन बांटा गया

बंगाल मिरर,  रिक्की बाल्मीकि, सालनपुरः
रूपनारायणपुर ग्राम पंचायत काली मंदिर के पास बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय की ओर से राशन बट गया 400 लोगों को जो इस मुसीबत की घड़ी में कोई भूखा ना सके और जितने भी सहयोग हो सके टीएमसी के विधायक बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय ने बोला ने पूरा सहयोग करूंगा आज जगह-जगह सलानपुर क्षेत्र में राशन बांटा गया पुखरा डी रूपनारायणपुर के काली मंदिर पास रूपनारायणपुर और अन्य क्षेत्र में राशन बांटा गया चावल दाल आलू प्याज सरसों का तेल साबुन कुमड़ा और कुछ सब्जी भी दी गई

और रूपनारायणपुर के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में राशन गरीब लोगों को बाटी गई और सेनीटाइज किए गए कोरोना वायरस से बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय का कहना है कि कोरोना वायरस से हम लोगों को मिलकर लड़ना है और इस मुसीबत की घड़ी में एक साथ में रहना है 400 लोगों को राशन बांटा गया बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय उपस्थित थे रूपनारायणपुर टीएमसी भोला सिंह जिला परिषद कर्मधाखो एमडी अरमान खान टीएमसी के और सदस्य भी साथ में थे रूपनारायणपुर पंचायत के प्रधान रानू राय उपस्थित थे

Leave a Reply