अवधूत देवीदास संसथान ने गरीबों को भोजन कराया
बंगाल मिरर, आसनसोलः आसनसोल शहर के फुटपाथ पर गुजर-बसर करने वाले बेसहारा एवं लाचार लोगों को लॉक डाउन के दूसरे चरण के दौरान भोजन कराने की व्यवस्था अवधूत देवीदास संस्थान एवं आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति द्वारा की गयी। महावीर मंदिर के समक्ष शानिवार शाम को अवधूत देवीदास संसथान द्वारा अरुण शर्मा के नेतृत्व में गरीबों को भोजन कराया गया। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान गरीबों की सेवा जारी रहेगी। इस दौरान मनीष भगत, अभिषेक बर्मन, राहुल शर्मा, पिंटू पंडित आदि मौजूद थे।