ASANSOL-BURNPUR

फ्रेंड्स क्लब लॉक डाउन की स्थिति में प्रतिदिन गरीब असहाय लोगों को फूड पैकेट बाँट रहा

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज  ÷  फ्रेंड्स क्लब के तत्वाधान में लॉक डाउन की स्थिति में प्रतिदिन गरीब असहाय लोगों को फूड पैकेट वितरण किया जा रहा है*लगातार सेवा कार्यो मैं संस्था के सदस्य लगे हुए हैं  l कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन चंदन केसरी के नेतृत्व में संस्था के कई सदस्य अपने-अपने घरों से भोजन बनाकर फूड पैकेट सभी एक साथ रानीगंज के विभिन्न इलाकों में जा जाकर असहाय गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं   l   

संस्था के अध्यक्ष संजय बरनवाल एवं सचिव मुकेश बरनवाल ने बताया कि विगत 18 वर्षों से संस्था के सदस्य पर्यावरण के क्षेत्र में कई कार्य कर रहे हैं सेवा कार्यों में भी सबसे आगे रहते हैं  ,पुरुष सदस्यों के साथ साथ फ्रेंड लेडीस सदस्यों का भी सामाजिक कार्यक्रमों में भरपूर योगदान रहता है    l संस्था के संस्थापक अनूप सराफ ,महिंद्र बगड़िया ,नितेश मटोलिया ,शरद जगनानी ,महेश पति सरिया ,अमित भूत ,,अरुण भर्तियां ,,मनीष अग्रवाल, मुकेश काजोड़ियां ,,विकास दीप डालमिया ,,गणेश गुप्ता ,,आनंद जालान, आदित्य केजरीवाल एवं विकास दीप केडिया एवं और भी अन्य कई सदस्य प्रतिदिन लोगों को फूड पैकेट वितरण कर रहे हैं l आसनसोल के बीडीओ ने फ्रेंड्स क्लब के द्वारा सेवा कार्य लगातार करने के के लिए संस्था के सदस्यों की प्रशंसा व्यक्त की है  l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *