ASANSOL-BURNPUR

मैथन लेफ्ट बैंक टीएमसी के पार्टी की ओर से हो होडला ग्राम राशन वितरण किया गया

बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालानपुर:मैथन लेफ्ट बैंक टीएमसी के पार्टी की ओर से हो होडला ग्राम राशन वितरण किया गया टीएमसी की पार्टी की ओर से जो अभी गरीब परिवार लोगों को राशन वितरण किया गया चावल 2 किलो 2 किलो आलू और अन्य सामान वितरण किया गया जो अभी करुणा वायरस इसकी वजह से गरीब लोगों को बहुत ही दिक्कतों के सामना करने पड़ रही है ठीक उसी और बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय कि निर्देश में हम लोग यह काम करें जो हम लोग गरीबों रखे सहायता कर रहे हैं

आज 250 गरीब परिवार लोगों को राशन वितरण किया गया और आने वाले वक्त में हम लोग विधायक विधान उपाध्याय के निर्देश में चलेंगे उनका कहना है कि अपने अपने इलाके में अच्छी तरह काम करें और कोई भी गरीब भूखा ना रहे उपस्थित थे बिल्टू साव बाबई घोषाल दीपक सिंह कौशिक पाल अन्य टीएमसी के कार्यकर्ता इस मुसीबत की घड़ी में सभी साथ एक दूसरे के नजर आए

Leave a Reply