मेयर ने दिव्यांगों को दी खाद्य सामग्री
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज। आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी ने रेलपार शीतला हैंडिकैप्ड सोसायटी के माध्यम से रानीगंज के हुसैननगर में दिव्यांग परिवारों के बीच राशन वितरण किया। मेयर ने उन्हें आगे भी हरसंभव मदद का भरोसा दिया। पहले भी मेयर की ओर से उनलोगों की मदद की गयी थी। मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि शीतला हैंडिकैप्ड सोसायटी लगातार अच्छा कार्य कर रहा है। इनलोगों ने भले ही अपने संगठन का नाम हैंडिकैप्ड सोसायटी रखा हैं, समाज के वैसे लोग जो खुद को हैंडिकैप्ड नहीं समझते हैं, उन्हें इस सोसायटी से प्रेरणा लेने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से सोसायटी को दो लाख रुपये का आर्थिक सहयोग भी मिला है। अच्छे कार्यों के लिए आगे भी सहयोग मिलेगा।