रक्तसंकट दूर करने के लिए आगे आया सिटी केबल
बंगाल मिरर, आसनसोल ः लॉकडाउन के दौरान आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक में रक्त की कमी न हो, इसके लिए सिटी केबल एवं द पीकर्स ने 6 से 23 मई तक लगातार नैनो रक्तदान आयोजित करने का निर्णय लिया है। सिटी केबल के जयदीप मुखर्जी ने बताया कि होटल आसनसोल इन में 6 मई से 23 मई तक प्रत्येक दिन नैनो रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। शहर के लोगों से अपील करते हैं कि जो लोग भी रक्तदान करने को इच्छुक है, वह इस दौरान इस शिविर में आकर रक्तदान कर सकते हैं। ताकि संकट की इस घड़ी में ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सिटी केबल के कर्मी और कुछ आपरेटर मिलकर लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद का प्रयास कर रहे हैं। रोजाना गरीबों को चावल आदि दिया जा रहा है।