मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में 1 लाख 11हजार की राशि प्रदान की
बंगाल मिरर,दलजीत सिंह रानीगंजः रानीगंज के सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय राम अवतार बाजोरिया की स्मृति में उनके चार पुत्रों ने शुक्रवार को जरूरतमंद असहाय लोगों के इलाज के लिए मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में 1 लाख ₹11000 की राशि प्रदान की l
स्वर्गीय राम अवतार बाजोरिया के पुत्र मनोज, संजय ,प्रदीप एवं पवन ने शुक्रवार को मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के मैनेजिंग कमिटी के प्रमुख राजेंद्र प्रसाद खेतान को चेक सौंपा l स्वर्गीय बाजोरिया के पुत्रों ने बताया कि उनके पिता सदैव समाज सेवा में लगे रहते थे कोई भी व्यक्ति किसी भी जरूरत के समय उनके पास मदद के लिए आता था तो खाली हाथ नहीं लौटता था अपने पिता के रास्ते पर चलकर वह भी जीवन यापन करना चाहते हैं इसलिए नेक कामों में आर्थिक सहयोग प्रदान कर रहे हैं l श्री राजेंद्र प्रसाद खेतान ने बताया कि स्वर्गीय राम अवतार बाजोरिया जी को दानी पुरुष के नाम से जाने जाते थे उनके चारों पुत्र भी अपने पिता के आदर्श पर चल रहे हैं एवं जरूरतमंद असहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं l ज्ञात हो कि रानीगंज के विकास में स्वर्गीय राम अवतार बाजोरिया की अहम भूमिका रही है l
advt.