ASANSOL-BURNPUR

रानीगंज में मनाई गई कवि गुरु की जयंती

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह रानीगंज: कवि गुरु एवं नोबेल पुरस्कार विजेता रविंद्र नाथ ठाकुर के जयंती पर   रानीगंज थाने से एक शोभा यात्रा निकाली गई ।जिसमें पुलिस प्रशासन की ओर से एक तरफ जहां कवि गुरु की गीत ,कविता की पंक्तियों की धुन सुनाई दे रही थी वहीं दूसरी ओर कोरना महामारी जैसे बीमारी से निजात के लिए लोगों को जागरूक की जा रही थी ।रानीगंज के राज बारी मोर पर रविंद्र नाथ ठाकुर के प्रतिमा पर स्थानीय लोगों ने जहां फूल माला चढ़ाकर जयंती मनाई ।हालांकि यहां प्रत्येक वर्ष रविंद्र जयंती के उपलक्ष पर कार्यक्रम हुआ करता था लेकिन सादगी भरी कार्यक्रम रहा। सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया था वहीं शहर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं युवा टीएमसी नेता इंदरजीत सिंह ने थी रविंद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं लोगों को रविंद्र नाथ टैगोर के आदर्श पर चलने के लिए लोगों को आह्वान किया

Leave a Reply