ASANSOL-BURNPUR

स्पोर्ट्स असेंबली के वर्ष 2020- 21 की कमेटी का गठन

बंगाल मिरर,दलजीत सिंह, रानीगंज   _सुप्रसिद्ध खेलकूद के संस्था स्पोर्ट्स असेंबली कि वर्ष 2020 _21 नई कार्य करनी कमेटी की घोषणा चुनाव अधिकारी उमेश सराया ने की l अध्यक्ष अनीश पोद्दार, सचिव जयप्रकाश मुरारका ,कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा ,संयुक्त सचिव अनिल पोद्दार ,सलाहकार हर्षवर्धन खेतान, एवं सतीश खेमका को   , कोऑर्डिनेटर   दीपक जालान, उपाध्यक्ष जुगल गुप्ता एवं पवन केजरीवाल को बनाया गया है  l

चुनाव अधिकारी श्री सराया ने बतलाया  कि युवा अध्यक्ष अनीश पोद्दार पिछले वर्ष भी अध्यक्ष के पद में थे उनके कार्यकाल में संस्था का अभूतपूर्व विकास हुआ एवं कई तरह के महानगरों की तर्ज पर इवेंट के आयोजन से संस्था के चुनाव में उन्हें दोबारा अध्यक्ष बनने का अवसर मिला आशा है कि आने वाले वर्ष में और भी संस्था का विकास होगा l    संस्था के सलाहकार हर्षवर्धन खेतान ने बताया कि स्पोर्ट्स असेंबली संस्था मैं खेलकूद के सभी इंडोर व्यवस्था है स्विमिंग पूल ,अत्याधुनिक वातानुकूलित जिम ,रेस्तरां, विशाल मैरिज हॉल, फूलों का बगीचा सभी कुछ उपलब्ध है आने वाले दिनों में संस्था का और भी विकास होगा l अध्यक्ष अनीश पोद्दार ने कहा कि पूरी टीम के सदस्यों के साथ वह संस्था का चौतरफा विकास करेंगे यह उन्हें पूर्ण विश्वास है l श्री पोद्दार ने कहा कि आने वाले दिनों में संस्था में स्विमिंग पुल को विकसित करके बड़े-बड़े  महानगरों के बड़ों क्लब में जिस तरह से स्विमिंग पूल है बिल्कुल  उसी तरह भव्य रुप से निर्माण किया जाएगा एवं गेस्ट हाउस मैं कैप्सूल लिफ्ट लगाई जाएगी आने वाले दिनों में शिल्पा चल का का सबसे बड़ा क्लब के रूप में इस संस्था का नाम होगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *