बच्चों के चेहरे पर बचपन लौटा रहा स्वाति फाउंडेशन ः मेयर
बंगाल मिरर, आसनसोल। आसनसोल स्वाति फाउंडेशन की ओर से एनएस रोड में बच्चों के बीच फूड पैकेट एवं मास्क वितरण किया गया। यहां मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी उपस्थित थे। मेयर जितेन्द्र तिवारी के हाथों पैकेट वितरण की शुरुआत की गयी। यहां 150 बच्चों को पैकेट एवं मास्क दिये गये।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
इस दौरान मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि कोरोना से बहुत से लोगों से काफी कुछ छीन लिया। किसीकी जिंदगी तो किसीका रोजगार छीन लिया, बच्चों का मुस्कान छीन लिया। बच्चे जब घर से बाहर निकलते हैं तो उन्हें खेलने, शरारत करने का मौका मिलता है, इन्हीं से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आती है, लेकिन बच्चों से यह सब कोरोना ने छीन लिया। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि स्वाति फाउंडेशन दूसरे माध्यम से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए उमा सर्राफ एवं उनकी पूरी टीम को बधाई, मुझे भी इस नेक काम में शामिल होने का मौका मिला, इसके लिए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन समाजिक कार्य लगातार करता रहें, ईश्वर की कृपा फाउंडेशन जुड़े सभी लोगों पर बनी रहें, उनकी मन की शक्ति को बढ़ायें। जिससे वह लोग और बेहतर ढंग से कार्य कर सकें। इस दौरान फाउंडेशन की अध्यक्ष उमा सर्राफ समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।