ASANSOL-BURNPUR

घर में घुसकर 12 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या

राहुल तिवारी, आसनसोल बंगाल मिरर 


आसनसोल :  आसनसोल शहर के हीरापुर थाना अंतर्गत राधा नगर रोड पंजाबी पाड़ा इलाके में सोमवार रात एक 12 वर्षीय बच्चे की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे का नाम सरनदीप सिंह (12 ) बताया जाता है । बताया जाता है कि उसके पिता भूपिंदर सिंह कहलोंन  जमीन की खरीद बिक्री का काम किया करते हैं,  और उनकी पत्नी की मौत सालों पहले हो चुकी थी । सोमवार शाम भूपिंदर सूजी खरीदने के लिए बाजार गए हुए थे। 

riju advt

बाजार से  जब घर वापस लौटे तो वहां सामान बिखरा हुआ पाया। साथ ही उन्होंने  अपने बेटे को खून से लथपथ अवस्था में घर में पाया।  बाद में जब बच्चे को आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  हीरापुर थाना पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। इस हत्याकांड को लेकर अभी तक रहस्य बना हुआ है। पुलिस ने हत्याकांड मामले में मृतक बच्चे के पिता भूपिंदर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।