तृणमूल कांग्रेस ने गिनाई राज्य सरकार की उपलब्धियां
बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालानपुर:
वहीं पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री कि महत्वाकांक्षी परियोजना (माटी सृष्टि) स्कीम, जो कि सलानपुर पंचायत समिति और देंदुआ ग्राम पंचायत द्वारा संयुक्त रूप देंदुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत बशकटिया गांव में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आरम्भ किया गया था। जिसे एनआरजीएस के तहत तेयार किया का रहा है, जिससे स्थानीय स्तर पर लोगो को रोजगार मिल रहा है। लगभग 20 बीघा क्षेत्र में फलदार वृक्ष लगा कर बगान बनाने की योजना है।लॉक डाउन के बीच क्षेत्रों मैं विभिन्न विभागों के योजनाएं जो रुक गई थीं, उन्हें धीरे – धीरे पुन शुरू किया जा रहा है।प्रेस वार्ता के दौरान जिला कर्मादाख्य एमडी अरमान, सलानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी,उप सभापति विद्युत मिश्रा,और सलानपुर तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह उपस्तिथि थे।