ASANSOL-BURNPUR

कृष्णा प्रसाद ने मंदिरों को कराया सैनिटाइज

बंगाल मिरर, आसनसोल , राहुल तिवारी: शिल्पांचल में मंदिरों के खुलने पर समाजसेवी कृष्णा प्रसाद द्वारा शहर के 11 बड़े मंदिरों को मंगलवार को सैनिटाइज्ड कराया गया। कृष्णा प्रसाद ने इन मंदिरों में सैनिटाइजर एवं मास्क भी प्रदान किया। उनकी टीम ने मंगलवार की सुबह से शहर के घाघरबूढ़ी मंदिर, जीटी रोड स्थित महावीर स्थान, रामकृष्ण मिशन स्थित मंदिर, दुर्गा मंदिर, गोधूली मोड़ स्थित काली मंदिर, शनि मंदिर, पुराना स्टेशन स्थित तीन मंदिरों, दक्षिणा काली मंदिर का कर्मियों ने सैनिटाइजेशन किया।

इस दौरान प्रत्येक मंदिर में पुजारियों या कमेटी को सैनिटाइजर एवं मास्क भी दिये गये। महावीर स्थान के सचिव अरुण शर्मा ने कहा कि यह काफी सराहनीय पहल है। ढाई महीने के बाद मंदिर खुले हैं। इसके साथ ही सैनिटाइजर एवं मास्क भी कृष्णा प्रसाद द्वारा दिये गये।

इससे अगर मंदिर में कोई बिना मास्क के आता है, तो उनलोगों को मास्क दिया जा सकेगा। मंदिर में श्रद्धालुओं के हाथ सैनिटाइज भी कराये जा सकेंगे। इस दौरान राजीव कुशवाहा, सुुदीप पांडेय, सन्नी कुशावाहा, अमूल्य दास, राजा कुशवाहा, मनोज सिंह, पंकज कुमार, चंदन प्रसाद आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply