मेयर ने कुल्टी में शुरू की जलापूर्ति
राहुल तिवारी, बंगाल मिरर, कुल्टीः आसनसोल नगर निगम द्वारा निर्मित बहुप्रतिक्षित कुल्टी जल परियोजना का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उद्घाटन किये जाने के बाद मंगलवार को मेयर जितेंद्र तिवारी ने 5 हजार घरों में जलापूर्ति की शुरुआत की। इस मौके पर मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुल्टी जल परियोजना का उद्घाटन किया था, इसके बाद लॅाकडाउन के दौरान परेशानी होने के बावजूद यहां 5000 लोगों को जलापूर्ति की शुरुआत की गई । करीब 27000 घरों में जलापूर्ति जल्दु रू हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो सोशल मीडिया पर नगर निगम और कुल्टी वाटर प्रोजेक्ट के बारे में दुष्प्रचार कर रहे थे। लाकडाउन में 2 माह तक घर में काफी आराम किया है, आकर यहां देख ले राज्य की मुख्यमंत्री ने कुल्टी की जनता को क्या उपहार दिया। घर बैठकर सिर्फ ईर्ष्या करने से कुछ नहीं होता जनता का काम करने के लिए मेहनत करना पड़ता है। यह काफी शर्मनाक है कि ऐसा आदमी जो आसनसोल, कुल्टी की जनता से घृणा करता है उसे हम लोगों ने सांसद चुना है। आने वाले समय में कुल्टी की जनता इसका जवाब देगी। मुख्यमंत्री ने कुल्टी की जनता से जो घर-घर पानी पहुंचाने का वादा किया था वह हम लोग पूरा कर रहे हैं। यह प्रोजेक्ट आम जनता के लिए है।