ASANSOL

Asansol : जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे लोग, पुल की मांग पर किया जाम

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल उत्तर थाानान्तर्गत आसनसोल के शीतला गांव के समीप दो नंबर हाईवे को  गुरुवार को जाम कर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इलाके के लोगों की मांग है कि शीतला गांव के लोगों को आने जाने के लिए काफी असुविधा को दुर करने यहां पर ओवरब्रिज बनाया जाए ताकि सड़क पार करने में कोई दुर्घटना ना घटे । इनका कहना था कि अक्सर यहां पर दुर्घटनाएं हो रही है जिससे लोगों की जान चली जाती  है  प्रशासन से उनकी मांग  हैं कि  जल्द से जल्द यहां पर ओवरब्रिज बनाया जाए।

सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि एक ओर शीतला गांव और दूसरी और मौजूड़ी गांव है। वहीं रोजाना बड़ी संख्या में लोगों को हाइवे को आर-पार करना पड़ता है। वर्तमान परिस्थिति काफी खतरनाक है। यहां पर अक्सर दुर्घटनायें होती है। ये हादसे न हो इसके लिए यहां पर पुल की सख्त जरूरत है। खबर पाकर पुलिस मौके पर आई लोगों को समझा-बुझाकर हटाया।

Leave a Reply