बंगाल के 294 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी आरपीआई- आरजेसपी गठबंधन
बंगाल मिरर आसनसोल:एनडीए की घटक रिपब्लिक पार्टी आफ इंडिया(आरपीआई) ने बंगाल में राष्ट्रीय जनाधिकार सुरक्षा पार्टी(आरजेएसपी) के साथ गठबंधन का एलान किया है। आरपीआई एवं आरजेएसपी गठबंधन ने राज्य के सभी 294 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। सोमवार को आसनसोल में आरपीआई प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय मल्लिक एवं आरजेएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देबकुमार चटर्जी ने संयुक्त रूप से कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को सामने रखकर यह गठबंधन किया गया है। केन्द्रीय मंत्री सह आरपीआई प्रमुख रामदास अठावले, आरजेएसपी महासचिव रंजीता सिंह के नेतृत्व में वह लोग पश्चिम बंगाल के सभी 294 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/01/img-20240124-wa024470222633896735445.jpg)
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल को राजनीतिक हिंसा से मुक्त करने, दलित, गरीबों को उनका हक दिलाना ही उनका मूल लक्ष्य होगा। बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए राज्य में निवेश एवं उद्योग को बढ़ावा देने, सांप्रदायिकता मिटाने, सभी वृद्ध, दिव्यांग, विधवाओं को भत्ता देना उनकी प्राथमिकता होगी।