शिल्पांचल में याद किए गए डॉ बीसी राय
बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, आसनसोल: शिल्पांचल में बुधवार को पश्चिम बंगाल के भूतपूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न डॉ बीसी राय उनकी जयंती एवं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आसनसोल नगर निगम की ओर से को कल्याणपुर हाउसिंग डा. बीसी राय रोड स्थित उनकी प्रतिमा पर पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमआईसी अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य लखन ठाकुर बोरो चेयरमैन अनिमेष दास आदि ने डॉ विधानचंद्र राय की प्रतिमा पर माल्यदान किया। चे वहीं डामरा स्थित बिधान स्मृति शिक्षा निकेतन में भी श्रद्धांजलि दी गयी।