रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज ने कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह रानीगंज: रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज के तत्वधान में कोरोना योद्धा के रूप में पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया रानीगंज- बुधवार की देर शाम को रोटरी भवन में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ रानीगंज के ट्रैफिक पुलिस के ओसी प्रसनजीत बसाक एवं रानीगंज पुलिस के अधिकारी को सम्मानित किया गया।
संस्था के प्रमुख अमिताभ सराफ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के वक्त पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की जान बचाई एवं जब से कोरोना आया है तब से निरंतर पुलिसकर्मी लोगों की मदद के लिए जुटे हुए हैं , रोटरी क्लब की तरफ से ऐसे योद्धाओं को सम्मानित करके हम लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । ट्रैफिक ओसी प्रसनजीत बसाक ने कहा कि सभी लोगों ने वैश्विक महामारी कोरोना पर काबू पाने के लिए सहयोग किया है। रोटरी क्लब की तरफ से अलंकार साव, सचिव केतन ,अंबानी मनीष सराफ, महेश मोदी। , संतोष टाटिया ने वी भी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया ।