रानीगंज के उद्योगपति व पीबीडीसीसीआइ वरिष्ठ सदस्य गोपाल अग्रवाल ने रिलीफ फंड के लिए शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम के माध्यम से 16 लाख का चेक प्रदान किया
बंगाल मिरर,दलजीत सिंह, रानीगंज : – -मंगलवार को सत्यम ग्रुप एवं बाबा ग्रुप के चेयरमैन सह पश्चिम बर्धमान डिस्ट्रिक्ट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ सदस्य गोपाल अग्रवाल ने कोलकाता में जाकर मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम को 16 लाख रुपया राशि का चेक सौंपा ।
श्री गोपाल अग्रवाल ने कहा कि वैश्विक महामारी के इस दौर में वे लगातार जरूरतमंदों लोगों की मदद में लगे हुए हैं उनके द्वारा स्थापित विभिन्न कल कारखानों के मजदूरों को भी मदद की जा रही है 1 सप्ताह पहले भी उन्होंने आसनसोल नगर निगम के मेयर के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक अनुदान दिया था। श्री गोपाल अग्रवाल का कहना है कि ऐसे वक्त में सबसे पहला कार्य जरूरतमंदों की मदद करना है एवं देश के लिए समर्पित होना है पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री ने उद्योगपति गोपाल अग्रवाल की दिलेरी एवं जज्बे की प्रशंसा व्यक्त की।