ASANSOLKULTI-BARAKAR

ADPC के 4 ACP की अदला- बदली, KULTI में नए एसीपी

बंगाल मिरर, आसनसोल: ADPC के 4 ACP की अदला- बदली। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के 4 सहायक पुलिस आयुक्त यानी कि एसीपी के विभागों में अदला-बदली की गई है एसीपी कुल्टी उमर अली मोल्ला को साइबर थाना एवं अन्य दायित्व दिया गया है सुकांत बनर्जी को एसीपी कुल्टी का दायित्व दिया गया है। देवराज दास एसीपी ट्रैफिक 1 बनाए गए हैं प्रबुद्ध बनर्जी को एसीपी डीडी का दायित्व दिया गया है यह निर्देश पुलिस आयुक्त द्वारा जारी किए गए हैं

Leave a Reply