रानीगंज, दुर्गापुर में कोरोना का कहर,24 घंटे में 22 पाजिटिव
बंगाल मिरर, जिला संवाददाता, आसनसोल : रानीगंज एवं दुर्गापुर में बीते 24 घंटे के दौरान रिकार्ड 22 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है। इसके बाद भी सरकारी निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है। सर्वाधिक 14 रिकार्ड संक्रमित रानीगंज में तथा 8 दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में पाये गये हैं। जिले में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 54 हो गयी है। बीते 24 घंटे के दौरान 2 संक्रमित स्वस्थ भी हो चुके हैं।