बहुला में टीएमसीपी का रक्तदान शिविर
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, पान्डेश्वर। पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बहुला में पांडेश्वर ब्लाक तृणमूल छात्र परिषद की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन विधायक सह टीएमसी जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने किया। इस मौके पर विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि छात्र संगठन काफी अच्छा कार्य कर रहा है, इसे लेकर हम गर्व कर सकते हैं। गरीबों को सात दिनों तक भोजन कराया। आज यहां रक्तदान कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव में इस अंचल में हमलोग 5 हजार वोट से हारे थे। जनता के फैसले को हमलोगों ने स्वीकार किया। लेकिन जिन्हें यहां की जनता ने समर्थन किया था कोरोना संकट में वह लोग कहीं देखे गये। जनता की जरूरत में टीएमसी कार्यकर्ता ही साथ होते हैं। खाद्य सामग्री, खून सब टीएमसी कार्यकर्ता देंगे।
किसी के दुख-सुख के समय टीएमसी कार्यकर्ता ही काम आते हैं। सब काम हमलोग करेंगे, चुनाव के समय वोट बीजेपी को देंगे, यह स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में जब सारे नेता घरों में दुबके थे, उस समय हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अकेले सड़क पर उतरकर जनता की रक्षा कर रही थी। दिल्ली में बैठकर जो नेता उन्हें गाली-गलौज कर रहे थे, हम उनका समर्थन कैसे कर सकते हैं। लॉकडाउन में पता चल गया कि कौन बंगाल की भलाई चाहता है और बंगाल की जनता के साथ है। हमलोगों की गलती होने पर हमलोग सुनते हैं। लेकिन जो लोग लोकसभा में जीते क्या आप उनके पास जा सकते हैं या संकट में आपकी मदद के लिए वह लोग आते हैं। जब हर समय हमलोग साथ रहते हैं, तो चुनाव के समय उनलोगों को आपलोग क्यों आने देंगे। जब संकट में वह लोग नहीं आते हैं तो चुनाव के समय भी आपलोग उनसे दूरी बनाकर रखें।