आसनसोल की महिला की कोरोना संक्रमण से कोलकाता में मौत
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के व्यापारी की बहू की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है। बताया जाता है कि आसनसोल के एस बी गोराई रोड की रहने वाली एक तीस वर्षीय महिला की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई. कोरोना पॉजिटिव के होने के बाद उसे कोलकाता के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था,जहां उसकी मौत हो गई.उसके परिवार में एक और पॉजिटिव मरीज का इलाज कोलकाता के एक अस्पताल में चल रहा है. जबकि परिवार के अन्य सदस्यों के रिपोर्ट नेगेटिव आई थी ।वही संक्रमित महिला में कोरोना संक्रमण का लक्षण नहीं पाया गया था। उसका एक 5 वर्षीय संतान भी है। इस घटना के बाद से गोराई रोड, मुर्गासाल, गोधूूली रोड इलााके में दहशत का माहौौल है।