ASANSOLASANSOL-BURNPURCOVID 19

बिना मास्क पहने निकले तो भरना पड़ेगा जुर्माना

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : सावधान घर से बिना मासक के निकले तो पुलिस कर देगी जुर्माना।। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से अपने क्षेत्र में कोविड-19 को लेकर सख्ताई अपनाने का फैसला लिया गया है कोलकाता सहित पूरे बंगाल में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या की बढ़ोतरी को देखकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने शुरू की नाका चेकिंग इस चेकिंग के दौरान आने जाने वाले वाहनों के जहां चेकिंग चलाई जा रही है वहीं वाहनों पर बैठे और चालकों को मास्क है कि नही उनकी भी जांच की जा रही है , जिन जिन के पास मास्क नहीं है उनको चालान के माध्यम से जुर्माना भी काटा जा रहा है । आसनसोल जीटी रोड के विभिन्न इलाकों में ऐसा ही वाकया देखने को मिला। गौरतलब है कि रानीगंज में 14 तथा दुर्गापुर में 8 को न संक्रमित एक ही दिन में मिले जिसके बाद से पूरे जिले में हड़कंप मच गया था । सार्वजनिक स्थलों पर सरकारी आदेशों का पालन करने के लिए प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।

Leave a Reply