ASANSOL-BURNPURRANIGANJ-JAMURIA

60 परिवारों को राशन सामग्री प्रदान की गई फूड फॉर ऑल संस्था द्वारा

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज: फूड फॉर ऑल संस्था के तत्वधान में रविवार को बल्लभपुर लेप्रोसी बस्ती एवं नूपुर आदिवासी पाड़ा में 60 परिवारों को 1 महीने की राशन की सामग्री प्रदान की गई । मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हनुमंता एग्रो ग्रुप के चेयरमैन शरद कानोडिया एवं सरवन कनोडिया ने बताया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में कई लोग अनाज से भी वंचित है उनकी मदद करना हम सब लोगों का नैतिक कर्तव्य है हम अपने आप का बचाव करते हुए जरूरतमंदों की मदद करें यही सब का उद्देश्य होना चाहिए। हमारे शहर एवं गांव का एक भी व्यक्ति भूखा मत सोए इसका ध्यान हम सभी लोगों को रखना जरूरी है सभी सामाजिक संस्थाओं को इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है । संस्था के वरिष्ठ सदस्य रितेश राजगढ़िया ने कहा कि फूड फॉर ऑल संस्था गठन करने का उद्देश्य शहर एवं गांव का कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे हैं एवं हम लोग पिछले कई वर्षों से लगातार इस दिशा में कार्य कर रहे हैं इस नेक कार्य को देखते हुए कई लोग भी हमारी संस्था से लगातार जुड़ रहे हैं एवं निस्वार्थ भावना से कार्य कर रहे हैं । संस्था के सदस्य अलंकार साव एवं संजय सोंथोलिया ने बतलाया कि संस्था के सदस्य खुद भोजन की तैयारी करके विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों को फूड पैकेट का वितरण करते आ रहे हैं। रानीगंज के लोगों का कहना है कि वैसे तो रानीगंज में कई सामाजिक संस्थाएं समाज सेवा का कार्य कर रही है परंतु फूड फॉर ऑल संस्था के सदस्य बिना किसी स्वार्थ के गरीब जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाकर बहुत बड़ी सेवा कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *