रिलायंस जियो की 5 जी सेवा अगले साल, गूगल ने 33 हजार करोड़ का जियो में किया निवेश
बंगाल मिरर, व्यापार संवाददाता ः भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस की 43 वीं एजीएम में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई अहम घोषणायें की। पहली बार रिलायंस की एजीएम वर्चुअल रूप में आयोजित हुयी। इसमें कंपनी के सीएमडी मुकेश अंबानी ने करीब एक लाख शेयर धारकों को संबोधित किया। https://www.moneycontrol.com/news/business/ril-agm-2020-live-updates-reliance-industries-43rd-agm-mukesh-ambani-jio-bonus-shares-announcements-chatbot-akash-ambani-first-virtual-agm-5549141.html रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि अगले साल 5 जी सेवा लांच की जायेगी। यह विश्वस्तरीय सेवा होगी। वहीं रिलायंस जियो में गूगल ने 7.7 फीसदी हिस्सेदारी करीब के लिए 33 हजार 700 करोड़ रुपये का निवेश किया है। रिलायंस में हाल के महीनों में 14 बड़े निवेशों से डेढ़ लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है। जियो ग्लाय की लांचिंग की गयी। वहीं जियो टीवी+ में अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी एप शामिल किये गये हैं। उन्होंने अगले वर्ष आयल टू केमिकल बिजनेस को भी अलग करने की घोषणा की। सउदी अरामको के साथ रिलायंस के रिश्तों पर जोर दिया। उन्होंने देशभर में रिलायंस रिटेल के 12 हजार स्टोर पर खुशी जतायी।