सीएमओएच कार्यालय के कर्मी समेत आसनसोल में 3, बर्नपुर में दूल्हा को कोरोना

बंगाल मिरर, राहुल तिवारी, आसनसोल ः आसनसोल के विभिन्न हिस्सों में रोजाना कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अब जिले के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सीएमओएच कार्यालय के कर्मी ही कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। वहीं आसनसोल जिला अस्पताल के नर्स का पुत्र भी संक्रमित पाया गया है। वह रेलपार के धादका में रहता है। वहीं आसनसोल जिला अस्पताल में मरीजों के लिए खाना बनाने वाले ठेकेदार के कर्मी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है। इसके साथ ही बर्नपुर के करीमडंगाल इलाके में एक दूल्हा के कोरोना संक्रमित होने से बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। 20 दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी।

https://www.worldometers.info/coronavirus/

riju advt

https://www.covid19india.org/

covid 19, asansol