बांग्लार युवाशक्ति बहुला अंचल का रक्तदान शिविर
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, पांडेश्वरः पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के रियल जामबाद में बांग्लार युवा शक्ति बहुला अंचल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। पांडेश्वर विधायक सह तृणमूल कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर युवा टीएमसी ब्लाक अध्यक्ष संजय यादव, प्रधान बीर बहादुर सिंह, केकेएससी महासचिव हरेराम सिंह, विजय सिंह, गोपीनाथ नाग, समिति सभापति मदन बाउरी आदि मौजूद थे। इस मौके पर पांडेश्वर विधायक सह तृणमूल कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि हम सभी कोरोना महामारी से गुजर रहे हैं, इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन जरूरी है। एसे समय में ब्लड बैंक में रक्त की कमी न हो, इसे हमारी मुख्यमंत्री ने महसूस किया, उनके आशीर्वाद औऱ स्नेह से विभिन्न हिस्सों में रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। यहां युवाओं ने जिस तरह से समाजिक उत्तर दायित्व का पालन किया है, वह सराहनीय है। यहां का युवा समाज अपना खून देकर लोगों के जीवन की रक्षा के लिए तत्पर है। संकट की इस घड़ी में सिर्फ ममता बनर्जी के सैनिक ही रक्तदान, अन्न दान, सैनिटाइजर, मास्क देकर जनता की सेवा कर रहे हैं। लेकिन अन्य पार्टी के लोग जनता की सेवा करने के बजाय नदारद है। हमारी नेत्री ममता बनर्जी जन सेवा में विश्वास करती हैं, इसलिए हमारे युवा उनके आदर्श पर चलकर काम कर रहे हैं और जो लोग नदारद है, उसकी भी भरपाई कर रहे हैं। पांडेश्वर में ही अब तक 12 से 14 रक्तदान शिविर आयोजित किये जा चुके हैं। हमलोगों का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा।