कोरोना को हराकर लौटा बीडीओ कार्यालय का वाहन चालक
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया:जामुड़िया के बीडीओ कार्यालय के वाहन चालक मो:सलीम कोरोना को परास्त कर घर लौट आये।सुक्र्वार को जामुड़िया के बीडीओ कार्यालय के अधिकारीयों ने उनके घर जाकर गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।मालूम हो कि इसी महीने के 9 तारीख को बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र में मो:सलीम की कोरोना की जांच की गयी थी।वही 14 तारीख को उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी थी जिसके बाद उनको दुर्गापुर के सनाका अस्पताल में भर्ती किया गया था।गुरुवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी।वही गुरुवार को ही तीन और लोगों को सनाका अस्पताल ले जाया गया था,उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आने पर जमुड़िया के लोगों ने राहत की सांस लिया है।