जामुड़िया बोरो कार्यालय के कर्मी के पुत्र को कोरोना
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया ः जामुड़िया स्थित आसनसोल नगरनिगम के बोरो कार्यालय के एक कर्मचारी के पुत्र के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से निगम कर्मियों में दहशत हैं। हालांकि वह कर्मी भी बीते सात दिनों से कार्यालय नहीं आ रहा है। उल्लेखनीय है कि जिले के विभिन्न हिस्सों में प्रत्येक दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। रानीगंज में बीते कुछ दिनों ही 40 संक्रमित मिलने के बाद वार्ड 88 व 89 में शनिवार से लॉकडाउन का फैसला लिया गया है।