जिले में 6 नए कंटेनमेंट जोन, जिला अस्पताल के चिकित्सक एवं दुर्गापुर ईपीएफओ कमिश्नर भी पॉजिटिव
बंगाल मिरर, राहुल तिवारी, आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिले में कोरोना संक्रमित ओके संख्या 300 के पार पहुंच गई है वहीं अब आसनसोल जिला अस्पताल के प्रसिद्ध चिकित्सक तथा दुर्गापुर स्थित ईपीएफओ केेेेेेे कमिश्नर को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है ।जिला प्रशासन की ओर से 6 नए कंटेनमेंट जोन चिन्हित किए गए हैं डीएम पूर्णेन्दु कुमार माजी द्वारा बीते 16 जुलाई को जारी आदेश के अनुसार वार्ड 89 में एमजी रोड, जेएलएन रोड ,एसएम रोड, इसके अलावा आसनसोल गांव स्थित बैैरेट प्राइमरी स्कूल के निकट दीपू राय बैरक, दुर्गापुर के 4सी /90 बी जोन और वार्ड संख्या 80 के ध्रुपडंगाल को कंटेनमेंट जोन के रूप में किया गया है।