कब्रिस्तान की जमीन पर प्रमोटर, भू माफियाओं की नजर
बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल नगरनिगम अंतर्गत कुमारपुर इलाके में कब्रिस्तान की जमीन पर कुछ प्रमोटर और भू माफियों की नजर है, वह लोग इस पर कब्जा करना चाह रहे हैं। इसलिए वहां कब्रिस्तान कमेटी को जनाजागाह बनाने नहीं दिया जा रहा है। कमेटी से यह शिकायत मिलने के बाद मेयर जितेन्द्र तिवारी के निर्देश पर बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर एवं पार्षद हाजी नसीम अंसारी के नेतृत्व में निगम टीम ने जाकर छानबीन की। गुलाम सरवर ने स्पष्ट कहा कि कब्रिस्तान की जमीन पर जनाजागाह हर हाल में बनेगा। इसकी चारदीवारी कराकर इसकी घेराबंदी की जायेगी। जो कोई भी इसे हथियाने के लिए कार्य में बाधा दे रहे हैं, उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। मां,माटी,मानुष के राज में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।


