आसनसोल महिला उद्योग ने 3 हजार मास्क बाँटे
बंगाल मिरर, राहुल तिवारी,आसनसोल: आसनसोल महिला उद्योग संस्था की और से मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम को भगत सिंह मोड़ से शुरू किया गया। उसके बाद बीएनआर, कोर्ट, कोर्ट मोड़ और पुलिस लाइन में रास्ते पर चलने वाले करीब तीन हज़ार लोगों में मास्क वितरण किया गया। मौके पर संस्था की अध्यक्षा सुदेशना घटक ने बताया कि आसनसोल में जिस तरह में कोरोना का फैलाव हो रहा है उसे देखते हुए आसनसोल महिला उद्योग की और से मास्क को लेकर जागरूकता और मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मौके पर सुबर्ना रॉय, सुदीप्ता तलापत्रा, मोइतरी गांगुली, प्रतिमा लायक, ताप्ती मित्रा, रीना सेनगुप्ता, तिलोत्तमा मुखर्जी, मधुमिता सेनगुप्ता मौजूद रही।


