DURGAPUR

NEET-UG 2022 : ALLEN का जलवा बरकरार

बंगाल मिरर, दुर्गापुर 8 सितम्बर : नीट-यूजी 2022 के परिणाम जारी होने के बाद इस बार भी एलन का जलवा बरकरार है। एलन की तनिष्का 720 में 715 अंक लाकर फिर से पहले स्थान पर है।  एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के छात्रों ने देश की सबसे प्रमुख मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2022 में एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता साबित की है। श्री। देबाशीष सान्याल (सेंटर हेड, एलन दुर्गापुर) ने कहा कि नीट-यूजी के नतीजों में एलन दुर्गापुर के छात्रोंने इसकी स्थापना के पहले साल में ही रिकॉर्ड हासिल कर लिया था। एलन के छात्र अविलाश भादुड़ी ने एआईआर-26 हासिल किया है और 720 में से 705 अंक हासिल किए हैं। अविलाश एक साल से एलन दुर्गापुर का क्लासरूम स्टूडेंट है।

डॉ. ब्रजेश माहेश्वरी, अध्यक्ष, एलन करियर इंस्टीट्यूट प्रा. लिमिटेड ने कहा, एलन करियर इंस्टीट्यूट की छात्रा तनिष्का ने परिणामों में AIR-1 हासिल किया है। इसके अलावा एलन के कई छात्रों ने टॉप पर जगह बनाई है। अभिलाष एक साल से एलन दुर्गापुर का क्लासरूम स्टूडेंट है. इसके अलावा एलन के कई छात्रों ने टॉप पर जगह बनाई है.अभिलाष हरियाणा विद्यामंदिर स्कूल, साल्टलेक का छात्र है. वही संस्था से जुड़े डीएवी, हल्दिया के छात्र दिव्य प्रसन्ना राणा ने एआईआर 810 तथा हेमशीला स्कूल, दुर्गापुर के छात्र देबप्रिया गांगुली ने एआईआर 1028 हासिल किए.

Leave a Reply