ASANSOLRANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

जामुड़िया राजपुर नंदीग्राम में पहला कोरोना पोजेटिव मिला

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया :नगर निगम के एक नंबर बोरो के वार्ड संख्या 1 एक स्थित राजपुर नंदीग्राम में पहला कोरोना पोजेटिव पाए जाने से पूरे गाँव मे हड़कंप मच गया है।जानकारी के मुताबिक 33 वर्षीय कोरोना पीड़ित युवक की तबियत 4 दिनों से खराब चल रहा था।वही दो दिन पहले ही उसका सैम्पल कोविड जांच के लिए भेजा गया था।रविवार की रात को टेस्ट पोजेटिव पाए जाने के बाद तकरीबन 1 बजे रात को उसे कांकसा के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जामुड़िया थाना पुलिस ने उसके घर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों को सील कर दिया है किसी को उसके घर के आसपास जाने की अनुमति नहीं है।इसके अलावा उसके घर के सभी लोगो को होम कोरेन्टीन कर दिया गया है।थाना के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह उसके घर एवं आसपास के क्षेत्रो को सैनिटाइज्ड किया गया है।वही परसिया ग्राम पंचायत के परसिया कोलियरी निवासी एक 46 वर्सिय वक्ती कोरोना पोजिटिव पाये जाने के बाद उसे काकसा कोबिड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply