ASANSOLDURGAPURPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

हरीशपुर में भूधसान से छिना आशियाना, पुनर्वास की मांग पर हाइवे जाम

बंगाल मिरर,अंडाल–: काजोडा एरिया के हरिशपुर गांव में पिछले पांच दिनों से लगातार धसांन की घटना ने गांव वालों की निंद उडा कर रख दिया है, रविवार की रात 1.30 पर तो धसांन ने विकराल रूप धारन कर लिया, जिससे कई दर्जन बडी बडी भवन दुकान और तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय कई वाहन भी धसांन में चला गया, घटना के बाद गांव वाले अपनी जान बचाने के लिए समान लेकर भाग खड़े हुए

घटना की जानकारी सुबह मिलते ही माकपा के वर्तमान रानीगंज विधानसभा विधायक रूनु दत्ता, जामुडिया विधायक विधायक जहानारा खा , दुर्गापुर पूर्व के विधायक संतोष देवराय, और पांडेश्वर विधानसभा के पूर्व विधायक गौरांग चटर्जी ,माकपा पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी के सदस्य प्रबीर मंडल, के अलावे अन्य जिला के नेताओं ने हरिशपुर गांव पहुंच कर गांव वालों से मिले और गांव की पुनर्वास की मांग पर काजोडा मोड महाप्रबंधक कार्यालय के पास अंडाल थाना से महक डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग 2 को 11:35 से 12:40 तक बाधित किया , एक घंटे बाद थाना प्रभारी प्रर्थो घोष, सीआई बी देवज्योती साहा, एसीपी इस्ट सपन दत्ता आंदोलन स्थल पर पहुंच कर सभी को समझा कर जीटी रोड अवरूद्ध हटाया, लेकिन महाप्रबंधक कार्यालय पर आंदोलन जारी रहा, बाद में सीआई एवं थाना प्रभारी ने मिल सीपीएम के नेताओं से बात कर समझा बुझा थाना में बैठक कर मामले को निपटाने की बात कहने पर आंदोलनकारी महाप्रबंधक कार्यालय छोड़ हटे


घटना के संबंध में गांव के कांचन चौधुरी, रघुनाथ कोले और गौतम गोप ने बताया, गांव के लोगों का तत्काल पुनर्वास करना होगा चाहे राज्य सरकार करे या फिर इसीएल करे, गांव को लेकर शनिवर को दुर्गापुर एसडीओ कार्यालय में जो बैठक हुआ था उस बैठक में इसीएल और एडीडीए ने छः माह का समय पुनर्वास के लिए, लेकिन तत्काल जो घटना घट रहा है गांव में हाहाकार मच गया है लोग गांव छोड़ भाग रहे हैं कई कीमती वाहन एवं घर चरमरा कर जमीन पर गिर पड़ा है अभी गांव वाले क्या करेगा करेंगे कहां जाएंगे लोग खुद अपनी जान बचाने में लगा हुआ है, रहने का कोई स्थाई ठिकाना अभी तक ना ही इसीएल ने किया है और ना ही एडीडीए ही कर रही है, अगर तत्काल हमारी व्यवस्था नही हुआ तो हमलोग सभी सड़क पर उत्तर अपने आप को गाड़ी के हवाले कर देंगे हम लोगों की हाल ऐसी है कि ना हम लोगों के छत है ना हम लोगों की कोई व्यवस्था


इधर घटना के संबंध में काजोडा एरिया के महाप्रबंधक जेसी राय ने बताया की गांव के लोगों को तत्काल ईसीएल के क्वार्टरों में रहने की व्यवस्था किया जा रहा है 22 से 24 परिवार को इसीएल क्वार्टर में विगत 5 दिनों से रहने की व्यवस्था की जा रही है यह व्यवस्था खाली पड़े ईसीएल क्वार्टर में किया जा रहा है जब तक कोई सार्थक कदम ना निकल जाए अगर क्वार्टरों की कमी होगी तो स्कूल में रहने की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा
शाम 4:00 बजे के करीब अंडाल थाना के नए भवन में प्रशासनिक बैठक हुआ जहां पर असिस्टेंट कमांडेंट ऑफ पुलिस दुर्गापुर सीआई थाना प्रभारी ईसीएल प्रबंधन के एटीएम अधिकारी सर्वे अधिकारी एरिया कार्मिक प्रबंधक ने मिल बैठक किया बैठक में निष्कर्ष यह निकला कि फिलहाल खाली पड़े क्वार्टरों में रखा जाएगा जगह कम पड़ने पर स्कूल की व्यवस्था सहित मैरिज हॉल की व्यवस्था होगी जो इस सेल मोहल्ला करवाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *