बुधवार से आसनसोल में सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें
बंगाल मिरर, आसनसोल : जिले में कोरोना में बढ़ते कहर को देखते हुए आसनसोल में महकमा में बुधवार से बाजार एवं माल्स में दुकाने सुबह 8 से दोपहर एक बजे तक ही खुलेंगी। सदर महकमा शासक देवजीत गांगुली ने आदेश जारी किया है, दवा, किराना एवं आश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य दुकानों को सुबह 8 से दोपहर एक बजे तक ही खोलने की अनुमति रहेगी। विभिन्न थाना क्षेत्रों के लिए बाजारों की सूची अलग-अलग जारी की गयी है, नीचे तस्वीरों में देखें आपके क्षेत्र के कौन से बाजार सूची में शामिल है। पश्चिम बंगाल डिस्ट्रिक्ट चैंबर के जगदीश बागड़ी, सीमेंट मैन्यूफैचर्रस एसोसिएसन के सचिव रवि मित्त, जामुड़िया चैंबर के सचिव अजय खेतान, फास्बेक्की के सुब्रत दत्ता ने सभी व्यापारियों से निर्देश का पालन सख्ती से करने की अपील की है।





