ASANSOLCOVID 19NationalWest Bengal

सप्ताह में दो दिन होगा लॉकडाउन, कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार का फैसला

बंगाल मिरर, संतोष मंडल, कोलकाता ः राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार ने सप्ताह में दो दिनों के लिए लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है। सोमवार को कोलकाता में प्रेस कांफ्रेंस में गृह सचिव अलापन बनर्जी ने कहा कि इस सप्ताह के गुरुवार(23 जुलाई) तथा शनिवार(25जुलाई) को संपूर्ण लॉकडाउन होगा। वहीं अगले सप्ताह के बुधवार(29 जुलाई) को संपूर्ण लॉकडाउन होगा। इसके बाद जुलाई के अंत में अगस्त महीने में होने वाले लॉकडाउन की तारीख बता दी जायेगी। उन्होंने राज्य के कुछ जगहों पर कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की आशंका है। अगले सप्ताह पुनः बैठक कर स्थिति की समीक्षा की जायेगी। वहीं कंटेनमेंट जोन में संपूर्ण लॉकडाउन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का चेन ब्रेक करने के लिए यह फैसला लिया गया। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक कर विशेषज्ञों की सलाह पर ही यह फैसला लिया है।

Leave a Reply